Wednesday, September 2, 2009

Those were the Days

Please read till the LAST LINE.


1. On being Late:

"कब शुरू हुई class?"
"Attendance हो गयी क्या??"
"कल रात देर तक गप्पे मरते रहे यार"
"आब नींद नहीं खुली तो में क्या करू.......... बोलना ....... कल क्या पढ़ाया था इसने?"
"एक page दे ना........... अबे pen भी तो दे, नहीं तो किस्से लिखूंगा......."
" कोई सुबह कैसे आ सकता है........"
"वो भी इस class के लिए "

2. During the lecture:

"Yesss!!!! Sirrr.......The answer is
........huuuummmmm.......aaaaaaaa............."
"No sir.....I know the answer ......sir...."
"साला अपने आपको Newton समझता है "
"अबे lecture को मार गोली..... अंजलि क्या लग रही है आज........"
"उसके बगल में नहीं बैठ सकता था क्या.......गधा......."
"क्या बोर कर रहा है. बोला था कैंटीन चलते हैं .."
"Heads, we go canteen , Tails, we go now!!!"

3. Lab:

"Expt. 2 लिखा??"
"last time तू आया था क्या?""
"करना क्या है ??"
"यह भाई .....मेरे को पता होता तो तेरे पास क्यों आता........"
"Areee तू तो बुरा मान गया.......चल दिखा ना.....भाव क्यों खाता है...."

4. Sessionals Test:

"sessionals test???? ......अरे यार...... "
"क्या....... अबे unit test में इतना सारा topic है तो final में क्या होगा...."
"ओये सुशील कहा है ......उसका roll number मेरे बाद है .......वो  नहीं  आया तो मैं पक्का fail...."

After test........
"यार पड़ा था...recall नहीं कर पाया.......छोड़ ना ....... Canteen चलेगा..." सही !!

5. For attendance

"I was in the class, attendence बोलना भूल गया "
"ओये  उसको थोडा खुश कर list से तेरा नाम हटा देगा........"
"बोला था proxy regularly मार.......... साले तेरा class करने का क्या फ़ायदा हुआ....."

6. Late submission of assignments:

" मैंने उसको बोला था की copy करके मेरा assignment भी साथ में submit कर देना"
"अब में क्या करू उसने मेरे को बोले बिना ही submit कर दिया........"
"They should allow XEROX.........साला system ही ख़राब है "

7 . After exam:

"यह भी syllabus में था क्या? Shit..."
"क्या बोल रहा है यार..ऐसे करना था क्या"
"1st में 3 marks.....2nd में 0........3rd में 2....... गया ...........fail पक्का......."
"यार notice लगते ही हटा देना........वो क्या सोचेगी मेरे marks देख कर......"

8 . VIVA (b4 exam):

"Submission अब तक हुआ नहीं है , VIVA क्या दूंगा"
"Aeee ......Akash.....तेरेसे क्या क्या पुछा...mood कैसा है.."
"External के घर में बच्चे नहीं है क्या......."
"देख Boss!! external भी आदमी है. उसको पता है students की अब तक preparation नहीं हुई है"

9 . Submission:

"ये भी छापना है क्या?"
"काट काट के लिख ले....कौन पढ़ता है"
"इसका भी print-out लेना है क्या?"
"जय हो computer बाबा की......जय हो Ctrl C - Ctrl V की......."
"तुझे Sir का sign आता है क्या?"

10 .Copying Assignments:

"ये तुने क्या लिखा है????"

(The best one)

"जो word समझ में आ रहा है वह लिख, जो नहीं समझ में आ रहा है उसका drawing निकाल"
"फिर भी, कुछ तो idea होगा??"
" मैंने उसका लिखा है, मेरा assignment check हो गया, तू भी वोही कर."
"कोई hint........"
"अरे बाबा घसीट दे ........ना तू समझेगा ना वो........"

12. Exam:

"जो (मुझे) आता है, वो (paper में ) आता नहीं है; जो नहीं आता है वो नहीं आता है" ...VERY VERY TRUE !!
"ये question 2 साल से नहीं पूछा है यार.....तो अब क्या पूछेंगे"
"ये last time ही पूछा था......इस बार नहीं आना चाहिए"
"तेरे पास इस के नोट्स है??"
"नींद आ रही मुझे तो...थोड़ी देर सो जाता हूँ..उठा दियो पक्का"
"वो chapter .... mark weightage 6 marks... (facial ex-pressions speaks the story)"

"नहीं समझा तो रट ले" - PERFECT ONE

"इस paper में roll number के क्या order है........"
"एक और दिन का gap दे देते तो क्या 3rd World War हो जाता था क्या........."
I AGREE !! !!

This one is dedicated to all my school friends:

"बस एक बार वापस लौटने का मन करता है. आज हर वो दिन जीने का मन करता है.
कुछ बुरी बातें जो अब अच्छी लगती हैं. कुछ बातें जो कल की ही बातें लगती हैं.
अबकी बार class attend करने का मन करता है. दोपहर ki class में आखें बंद करने का मन करता है.
दोस्तों के room की वो बातें याद आती है. Exam के time पे वो हसी मजाक याद आती है,
College के पास जग्गी का ढाबा की याद आती है. तब की बेकार लगने वाली photos चेहरे पे हंसी लाती है.
अपनी गलतियों पे तुमसे डांट खाना याद आता है. पर तुम्हारी गलती देखने का अब भी मन करता है.
एक ऐसी सुबह उठने का मन करता है. बस एक बार वापस लौटने का मन करता है.
बस एक बार और वापस लौटने का मन करता है."

No comments:

Related Posts with Thumbnails